scriptMaster Plan लागू नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत | Master Plan not effective, but government gave concession | Patrika News
जयपुर

Master Plan लागू नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत

नगरीय विकास विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरNov 27, 2019 / 07:43 pm

Bhavnesh Gupta

Master Plan प्रभावी नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत

Master Plan प्रभावी नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत,Master Plan प्रभावी नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत,Master Plan प्रभावी नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत

जयपुर। जोधपुर और अजमेर के लिए बनाए जा रहे ड्राफ्ट मास्टर प्लान-2031 दो माह में लागू होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगरीय विकास विभाग और मुख्य नगर नियोजन विभाग इसमें जुट गया है। इसी के तहत विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इसमें ड्राफ्ट मास्टर प्लान के तहत चिन्हित क्षेत्र में काम करने के लिए अनुमति दे दी है। इसमें वे राजस्व ग्राम शामिल होंगे, जो मौजूदा मास्टर प्लान में नहीं है लेकिन इन्हें दोनों विकास प्राधिकरण के परिधि क्षेत्र में शामिल हैं। अभी तक ऐसे क्षेत्र में विकास कार्य की प्लानिंग नहीं हो पा रही थी। हालांकि, इसमें कुछ बंदिश भी रहेगी, जिसकी अफसरों को पालना करनी होगी।
इस तरह दी रियायत.
-वर्तमान में प्रभावी मास्टर प्लान में शामिल नगरीय क्षेत्र में मौजूदा मास्टर प्लान के अनुसार ही काम किया जाएगा।
-प्रभावी मास्टर प्लान के नगरीय योग्य क्षेत्र से बाहर प्रस्तावित परिधि नियंत्रण क्षेत्र और प्रारूप मास्टर प्लान में शामिल किए गए नए राजस्व ग्रामों के क्षेत्र में ड्राफ्ट मास्टर प्लान के अनुरूप काम किया जा सकेगा। बशर्ते, ड्राफ्ट मास्टर प्लान में प्रस्तावित भू-उपयोग को लेकर कोई आपत्ति नहीं आई हो।

Home / Jaipur / Master Plan लागू नहीं, पर सरकार ने दे दी रियायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो