30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण की बरसाने में होली और कालिया मर्दन की लीलाओं ने मंत्रमुग्ध किया

संस्कृति मंत्रालय और दृश्य भारती संस्था की ओर से दो दिवसीय भारतीय लोक नृत्य प्रस्तुति के अंतिम दिन कृष्ण की बरसाने में होली और कालिया मर्दन के दृश्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 05, 2023

कृष्ण की बरसाने में होली और कालिया मर्दन की लीलाओं ने मंत्रमुग्ध किया

कृष्ण की बरसाने में होली और कालिया मर्दन की लीलाओं ने मंत्रमुग्ध किया

जयपुर 5 मार्च । संस्कृति मंत्रालय और दृश्य भारती संस्था की ओर से दो दिवसीय भारतीय लोक नृत्य प्रस्तुति के अंतिम दिन कृष्ण की बरसाने में होली और कालिया मर्दन के दृश्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस नृत्य नाटिका का निर्देशन ममता पालीवाल और चित्रांश पालीवाल ने किया। काली दह लीला मे कृष्ण की मोहिनी सूरत, गोपियों के संग बरसाने में होली, नटखट अदाओं ने भगवान कृष्ण की लीलाअंो को जीवंत कर माहौल को कृष्ण मये बना दिया ।
कथासार
भगवान श्री कृष्ण यशोदा के आंगन में बड़े होते हैं। जन्म के साथ ही उनकी लीलाएं देखने को मिलती हैं। कभी छुपकर मिट्टी खाना, माखन खाना,उनकी मोहनी सूरत को देखकर गोपियों का छेडख़ानी करना, माखन चुराना, फिर ग्वालो के संग यमुना नदी के किनारे काली देह में गेंद से खेलना, कालिया नाग और नागिन से संघर्ष करना उनका मर्दन करना और फिर उसके फन पर बांसुरी बजाते नदी से प्रकट होने आदि लीलाएं वह करते हैं जिससे पूरे ब्रज में कृष्ण की जय जयकार होती है और लोग खुशियों से झूम उठते हैं । काली दह लीला नृत्य नाटिका में उमा शर्मा ,विनोद छाबड़ा, अर्जुन सिंह राठौर, राहुल बेरवा, परिषद सिंह लोचन हांडा, काजल चौहान, बबीता शर्मा ,कृतिका अग्रवाल, आयुषी तवर, लविश कनिष्क ,कनिष्का शर्मा पार्थ शर्मा, वर्णिका ,खुशी, आदित्य आदि ने अपने सजीव अभिनय से कृष्ण की लीलाओं को ऐसा रूप दिया कि लोग जय.जयकार करने लगे । सांस्कृतिक संयोजक एन के पालीवाल ने बताया कि इस नृत्य नाटिका में नृत्य कोरियोग्राफी पंडित राजेंद्र राव, प्रकाश परिकल्पना राजेंद्र शर्मा राजू तथा ध्वनि प्रभाव आयुष पालीवाल, मंच व्यवस्था कपिल और सुशील शर्मा की रहीए। मेकअप असलम पठान ने किया।

Story Loader