
,,
जयपुर । जयपुर में पैसे लेकर एक किशोरी का 33 साल की उम्र के व्यक्ति के साथ जबरन विवाह करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जवाहर सर्कल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन और चाइल्ड लाइन को किशोरी ने खुद सूचना दी कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।
मालवीय नगर निवासी एक महिला ने पैसे लेकर 17 मई को उसका विवाह करवा दिया। महिला ने उस समय कहा कि वह सिर्फ सगाई करवा रही है और शादी बाद में कर लेना। इसके बाद किशोरी को ससुराल भेज दिया गया, जहां उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
इससे परेशान होकर किशोरी वहां से भाग कर चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंच गई। बाद में बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी जया शशि शर्मा ने मामला दर्ज करवाया।
Updated on:
24 May 2023 04:46 pm
Published on:
24 May 2023 04:44 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
