
राजस्थान विधानसभा
Rajasthan Assembly Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल बागडे ने सदन में सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा रखा। बजट सत्र के पहले दिन विधायक अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे। साथ ही विधायकों ने अपने-अपने ड्रेस-अप के जरिए सांकतिक रूप से अलग-अलग मुद्दों को उठाया। गौरतलब है कि विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है।
बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन 'ओरण बचाओ' लिखा हुआ भगवा स्वशर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे। जिस पर ओरण की फोटो के साथ ओरण बचाओ लिखा हुआ था। विधायक भाटी ने गोचर भूमि व चारागाहों के संरक्षण का सांकेतिक संदेश दिया।
वहीं, बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा समरावता कांड की न्यायिक जांच की मांग लिखी टी-शर्ट पहन कर विधानसभा पहुंचीं। इससे पहले गुरुवार को इंदिरा मीणा ने SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा से जेल में मुलाकात की थी। जहां उन्होंने समरावता की तुलना मणिपुर हिंसा से की थी।
विधानसभा से बाहर निकलकर इंदिरा मीणा ने कहा कि समरावता कांड का मुद्दा अनेक नेताओं द्वारा उठाया गया है,लेकिन सरकार इस पर चुप्प है। इसलिए मैंने व्यक्तिगत तौर पर विरोध दर्ज करवाया है और विधानसभा में सवाल लगाया है कि क्या आप गांव वालों के साथ न्याय करोगे। जिन लोगों ने जबरदस्ती वोट डालकर लोकतंत्र की हत्या की, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करोगे।
उधर, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी की नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग का पोस्टर गले में पहने विधानसभा पहुंचे। इस दौरान सुरेश मोदी ने कहा कि वो कांग्रेस के मोदी हैं और दूसरे वाले बीजेपी के मोदी है। विधायक ने कहा कि नीमकाथाना के साथ भेदभाव किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक 1) व नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भरतपुर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-2), बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (2024 का अध्यादेश संख्यांक-3) सदन की मेज पर रखा।
Updated on:
31 Jan 2025 04:38 pm
Published on:
31 Jan 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
