29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नादौती में युवती की हत्या, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से की कार्रवाई की मांग

करौली के नादौती में युवती की हत्या के मामले को लेकर भाजपा के तीन सदस्यीय महिला प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में राजसमंद सांसद दीया कुमारी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा शामिल रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 14, 2023

नादौती में युवती की हत्या, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से की कार्रवाई की मांग

नादौती में युवती की हत्या, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से की कार्रवाई की मांग

जयपुर। करौली के नादौती में युवती की हत्या के मामले को लेकर भाजपा के तीन सदस्यीय महिला प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में राजसमंद सांसद दीया कुमारी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा शामिल रहीं। प्रतिनिधिमंडल ने मिश्रा से मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इससे पहले सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में महिला प्रतिनिधिमंडल ने हिण्डौन पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी लेकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। सांसद ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मामले में प्रतिनिधिमंडल ने बालघाट थाने के एएसआई और हैड कांस्टेबल को निलम्बित करने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी प्रदान करने और 50 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग रखी है। मांगों को लेकर सुनवाई नहीं होने पर भाजपा ने परिजनों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया। आरोपियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान के करौली में दुष्कर्म के बाद दलित युवती की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद एसिड डालकर युवती के शव को कुएं में फेंक दिया गया था।

Story Loader