scriptनेशनल रोड सेफ्टी वीक: सबसे असुरक्षित शहरों में जयपुर इस नंबर पर है… | National Road saftey week | Patrika News
जयपुर

नेशनल रोड सेफ्टी वीक: सबसे असुरक्षित शहरों में जयपुर इस नंबर पर है…

भारत में 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख 51 हजार 113 लोगों की मौतें हुई। वहीं चीन 63 हजार 093 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सड़क नेटवर्क में राष्ट्रीय राजमार्गों का हिस्सा 2.3 प्रतिशत है। जहां पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली मौतों का 35.7 प्रतिशत हिस्सा है। सड़क नेटवर्क में राज्य राजमार्गो का हिस्सा 3.01 प्रतिशत है लेकिन इनमे होने वाली मौतें कुल मौतों का 24.8 प्रतिशत है।

जयपुरJan 12, 2021 / 01:11 pm

JAYANT SHARMA

Accident

Accident


जयपुर
देश भर में आज से #Nationa-road-saftey-week नेशनल रोड सेफ्टी वीक शुरु हो रहा है। सात दिन देश के अधिकतर राज्यों में #Road-accident सड़क हादसों पर लगाम लगाने या उनको काफी हद तक कम करने को लेकर कार्यशालाएं, सभाएं और अन्य कार्यक्रम होंगे। लेकिन सात दिन के बाद वही ढाक के तीन पात। देश समेत प्रदेश में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैंे। राजस्थान में साल 2020 में लाॅक डाउन और कफ्र्यू के चलते कुछ हद तक हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई थी लेकिन वह कसर इस बार कोरोना से होने वाली मौतों ने पूरी कर दी। इस साल भी राजस्थान पुलिस के मुखिया यानि डीजीपी की साल की प्राथमिकताओं में सड़क हादसों में कमी लाना प्रमुख प्राथमिकता है लेकिन कमी कैसे लानी है इस बारे में फिलहाल जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित नहीं किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे नंबर पर है हादसों के मामले में जयपुर
जयपुर जिले में कोरोना से कुल 505 मौतें हुए है जबकि सड़क दुर्घटनाओं में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में ही 606 मौतें हो चुकी है। सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालो में राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर का दूसरा स्थान है। ऐसे में जिस तरह की जंग कोरोना को हराने के लिए सरकारें पुलिसए वैज्ञानिक और डॉक्टर्स ने लड़ी है वैसी ही एक जंग यातायात पुलिसए सड़क निर्माण एजेंसियां और आम लोगों को मिलकर लड़नी होगी ताकि सड़क दुघटनाओं में किसी को अपना नहीं खोना पड़े।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े

सन कुल मामले मृतक घायल
2018 2781 692 2265
2019 3045 727 2479
2020 1940 606 1566

विश्व में भारत का पहला स्थान

सड़कए परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसारए 2019 में वैश्विक स्तर पर सड़कों पर होने वाले कुल 13.5 लाख मौतों में से 11 प्रतिशत भारत में हुए। रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों में भारत पहले स्थान पर है। भारत में 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख 51 हजार 113 लोगों की मौतें हुई। वहीं चीन 63 हजार 093 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सड़क नेटवर्क में राष्ट्रीय राजमार्गों का हिस्सा 2.3 प्रतिशत है। जहां पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली मौतों का 35.7 प्रतिशत हिस्सा है। सड़क नेटवर्क में राज्य राजमार्गो का हिस्सा 3.01 प्रतिशत है लेकिन इनमे होने वाली मौतें कुल मौतों का 24.8 प्रतिशत है।

Home / Jaipur / नेशनल रोड सेफ्टी वीक: सबसे असुरक्षित शहरों में जयपुर इस नंबर पर है…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो