जयपुर
प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं को एडवांस जांच की सुविधाएं विकसित करना मेरी प्राथमिकता में रहेगा। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुसुमलता मीणा ने पदभार संभालने के बाद यह बात कही। अधीक्षक डॉ.मीणा ने बताया कि अस्पताल मे आने वाली प्रसूताओं की सामान्य जांच तय समय पर हो रही है। लेकिन थ्रीडी,फोर डी,कलर डॉप्लर व एडवांस अल्ट्रासाउंड मशीनों को लेकर पूर्व अधीक्षक डॉ.पुष्पा नागर ने पत्र लिख रखा है।
इसी कमी को पूरा कर गर्भवती महिलाओं को एडवांस जांच की सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता में रहेगा। जिससे की भू्रण में बच्चे की बीमारी का दुनिया में आने से पहले ही पता लगाकर प्रसूताओं और नवजात का इलाज किया जा सके। अस्पताल में अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता में रहेगा।
अगले सप्ताह मिलेगा एसएमएस मेडिकल कॉलेज को नया प्रिंसिपल
जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को अगले सप्ताह नया प्रिंसिपल मिल जाएगा। इंटरव्यू पैनल की ओर से दिए गए तीन नाम पर से किसी एक के नाम पर अंतिम मोहर लगने के बाद 4 जुलाई सोमवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को नया प्रिंसीपल मिल जाएगा।
प्रिंसिपल पद के सचिवालय में इंटरव्यू हुए थे। इसमें कुल 28 चिकित्सकों ने दावेदारी जताई थी। वर्तमान में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी आरयूएचएस के स्थाई वीसी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अभी डॉ. भंडारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत हैं, जबकि आरयूएचएस स्वायत्तशासी संस्था है। डॉ. भंडारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 4 साल तक प्रिंसिपल रह चुके हैं। नया प्राचार्य मिलने के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक में बदलाव देखने को मिल सकते है।