scriptअब मंदिर में नहीं मोबाइल में दर्शन दे रहे भगवान | Now God is seen in mobile, not in temple | Patrika News
जयपुर

अब मंदिर में नहीं मोबाइल में दर्शन दे रहे भगवान

मंदिर बंद होने से बदला ट्रेंड,अब सोशल मीडिया पर भक्त कर रहे भगवान के दर्शन

जयपुरJun 15, 2020 / 01:41 pm

santosh

temple.jpeg
जयपुर
देश से लेकर राजधानी जयपुर के सभी मंदिर करीब दो माह से भक्तों के दर्शन के लिए बंद है। लॉकडाउन के कारण मंदिरों में भक्तों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में भक्त मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यही कारण है कि अब भगवान के दर्शन को लेकर भक्तों ने भी ट्रेड बदल लिया है। अब लोग मंदिर में तो नहीं जा रहे लेकिन अपने मोबाइल से अपनी आस्था के अनुसार अपने भगवान के दर्शन कर रहे है। मोबाइल में ऑनलाइन दर्शन का लाभ उठा रहे भक्त लाइव आरती से लेकर भगवान की सभी झांकियों तक के दर्शन कर रहे हैं।
फेसबुक पर आरती लाइव,व्हाटसएप्प पर विडियो
फिलहाल मंदिरों में भक्तों के प्रवेश पर रोक है। लेकिन मंदिरों में विधि विधान से पूजन करने और भगवान को भोग लगाने के लिए पुजारियों की आवाजाही जारी हैं। छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर के मंदिरों में पूजा पाठ और सभी कार्यक्रम अभी भी नियमित हो रहे हैं। इस दौरान भक्त मंदिर में तो उपस्थित नहीं हो सकते लेकिन वह घर बैठे ही भगवान के ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अधिकत्तर मंदिरों ने अपना फेसबुक बना लिया है जिस पर वह प्रतिदिन समय पर होने वाली आरती को लाइव कर भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करवा रहे है। वहीं व्हाटसएप्प पर ग्रुप बनाकर भगवान की झांकी,आरती का विडियो उस पर अपने भक्तों के लिए शेयर कर रहे है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि जयपुर में कई भक्त ऐसे है जिनका प्रतिदिन का रुटीन था कि वह रोजाना भगवान के दर्शन कर ही अपने दैनिक कामकाज की शुरुआत करते थे। लेकिन लॉकडाउन ने उनकी दिनचर्या को बदल दिया। भगवान के दर्शन नहीं होने से भक्त भी मायूस हो गए थे लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से भगवान ने मंदिर में तो नहीं लेकिन भक्तों को दर्शन देना शुरू कर दिया है। जयपुर निवासी हरि अग्रवाल ने बताया कि वह गोविंददेव मंदिर के दर्शन कर ही अपने काम शुरू करते थे। लेकिन अब मंंदिर जाना तो नहीं होता लेकिन मंदिर में होने वाली सभी आरती में फेसबुक के माध्यम से जुड़ कर गोविंददेव जी के दर्शन करता हूं। वहीं मेरे साथ हजारों लोग लाइव दर्शन के लिए जुड़े होते हैं। इसी तरह सभी मंदिर सोशल मीडिया पर प्रतिदिन भगवान की फोटो पोस्ट कर रहे है। जिससे स्थानीय व दूरदराज के भक्त भगवान के दर्शन अपने मोबाइल में कर रहे हैं। जयपुर के सभी बड़े मंदिर प्रबंधन की ओर से सोशल मीडिया पर प्रतिदिन भगवान की फोटो, आरती की वीडियो शेयर किए जा रहे है। यही कारण है कि मंदिरों में लॉकडाउन के दौरान भगवान के ऑनलाइन दर्शन करने का ट्रेंड बढा है। हालांकि मंदिर खुलने का इंतजार भक्तों को अभी भी 30 जून तक करना होगा।
-हिमांशु शर्मा

Home / Jaipur / अब मंदिर में नहीं मोबाइल में दर्शन दे रहे भगवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो