
मोहित शर्मा/ जयपुर .लड़कियां अपने नेल को खूबसूरत बनाने के लिए उन पर ज्वैलरी, नेल आर्ट, पसंदीदा कलर्स करवा रही हैं, लेकिन अब शहर में नेल आर्ट में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। दरअसल, अब आप अपने नेल यानी नाखूनों पर चहेतों के फोटो भी बनवा सकते हैं। यह संभव हो रहा है जैल आर्ट मशीन से। आप डिजाइन के अलावा कोई भी फोटो नेल्स पर बनवा सकते हैं। यह मशीन मोबाइल में जो भी फोटो हो उसे नेल्स पर उतार देती है। यही वजह है कि आजकल शहर में बहुत सी लड़कियां अपने नेल्स पर चहेतों के चेहरे के अक्स को उतरवा रही हैं। लड़कियां जहां अपने माता—पिता, दोस्त, लवर आदि के फोटो को अपने नेल्स पर उतरवा रही हैं, वहीं मैरिड वुमन अपने पति और बच्चों के फोटो नेल्स पर सजा रही हैं।
जैसा कलर आप चाहते हैं वैसा कलर करवा सकते हैं
इस मशीन में फिक्स कलर नहीं हैं। ग्राहक जो भी कलर चाहते हैं वो कलर उन्हें मिल जाता है। जयपुराइट्स अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग भी कलर और डिजाइन नेल्स पर बनवा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मशीन में कैमरा भी लगा हुआ है। यदि प्रिंट करवाने के लिए आया ग्राहक अपना मोबाइल नहीं लाया और उसे अपनी ही फोटो बनवानी हो तो ऐसे में मशीन में लगे कैमरे से अपनी फोटो क्लिक करवाकर प्रिंट करवा सकता है।
बॉडी टेम्प्रेचर बढ़ेगा तो बदल जाएगा नेल पेंट
नेल पेंट का कलर अब बॉडी टेम्प्रेचर से चेंज होता नजर आएगा। शहर में ऐसे नेल पेंट्स (शेड शिफ्टर) मार्केट में अवेलेबल हैं, जो आपकी बॉडी टेम्प्रेचर के अकॉर्डिंग अपना कलर बदल लेते हैं। बॉडी टेम्प्रेचर बढऩे के साथ ही पेंट का कलर भी बदल जाता जाता है। यही नहीं, बॉडी टेम्प्रेचर नॉर्मल होने के साथ ही फिर से कलर पहले जैसा हो जाता है।
Published on:
29 Mar 2018 05:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
