जयपुर। राजधानी जयपुर में मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट होगी। शहरवासी म्यूजिकल नाइट के सुरों में सराबोर होंगे। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एक अप्रेल को कार्यक्रम एनआरआई क्लब-21 परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।
गुरुवार को बैठक में आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर के एनआरआई क्लब-21 के आवेदकों के लिए आगामी 25 मार्च को रामबाग स्थित राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर शाम 4.30 बजे पोलो मैच होगा और एक अप्रेल को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बैंड मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट होगी।
21 करोड़ का आया राजस्व
-आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गुरुवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया। क्लब की सदस्यता लेने के लिए 1000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। अब तक 21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मंडल को मिल चुका है।
-1000 आवेदकों में से लगभग 700 लोगों ने आवेदन शुल्क जमा करा दिया है, जबकि लगभग 300 आवेदक किसी भी तकनीकी समस्या के चलते शुल्क जमा नहीं करा सके हैं। ऐसे आवेदक 25 मार्च तक शुल्क जमा कराकर इन कार्यक्रमों का लुल्फ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब परिसर में हेल्पडेस्क 25 मार्च तक संचालित रहेगी।