
एनएसयूआई राजस्थान का कैंपेन 'शेम ऑन यू मोदी जी'किया पैदल मार्च,मांगी भीख
लगाए शेम ऑन यू मोदी जी के नारे, मांगी भीख
जयपुर।
एनएसयूआई राजस्थान का 'शेम ऑन यू मोदीजी' कैम्पेन लगातार जारी है। सोमवार को रामबाग सर्किल पर भीख मांगने के बाद मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और छात्रनेत्री ऋतु बराला के नेतृत्व में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए महारानी कॉलेज से अजमेरी गेट तक पैदल मार्च निकाला और रास्ते से गुजरने वाले लोगों से भीख मांगी। मार्च में बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थीं। इन छात्राओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में संदेश लिखे थे। पैदल मार्च में एनएसयूआई प्रवक्ता रमेश भाटी, अमरदीप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान ऋतु बराला का कहना था कि देश में महिला अत्याचारों में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दो योजनाओं युवाओं के लिए पकोड़ा योजना और अरबपतियों के लिए भगोड़ा योजना को देश हमेशा याद रखेगा।
Published on:
21 Sept 2021 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
