1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी लड़कियों का इंस्टाग्राम पर ब्रेनवॉश कर रहा पाकिस्तानी असलम लाहौरी, सावधान रहें

श्रीमाधोपुर में रहने वाली किशोरी का ब्रेन वाश कर पाकिस्तान बुलाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी और असलम लाहौरी एक साल से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistani Aslam Lahori is brainwashing Rajasthani girls on Instagram, be careful

बुर्के में बैठी नाबालिग

श्रीमाधोपुर में रहने वाली किशोरी का ब्रेन वाश कर पाकिस्तान बुलाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी और असलम लाहौरी एक साल से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे। किशोरी ने पुलिस को बताया कि असलम ने ही उसे अपना नाम गजल रखने के लिए कहा था। उसने कहा था कि वह दुकान पर जाकर बुर्का खरीद ले, इसके बाद वह एयरपोर्ट पर जाकर पाकिस्तान लाहौर की टिकट लेकर पाकिस्तान आ जाए। यहां आने के बाद वह सब संभाल लेगा।

पुलिस ने जब इंस्टाग्राम को खंगालना शुरु किया तो सामने आया कि असलम लाहौरी ने अलग अलग नाम से फेक आडी बना रखी है। इसमें किसी में उसने अपना नाम इरफान लिखा तो किसी में चिंटू लिखा था। इस्टाग्राम पर अलग अलग फोटो लगाकर लड़िकयों को इंप्रेस कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसमें उसकी एक सहेली भी चैटिंग कर रही थी।

पुलिस ने पूछा तो बोली माता पिता के साथ ही रहना
पुलिस दिन भर एयरपोर्ट थाने में किशोरी से पूछताछ करती रही। कभी वह खुद को पाकिस्तान से आना बता रही थी। तो कभी पाकिस्तान से बुआ के घर आने के लिए कह रही थी। लिहाजा पुलिस ने जब उससे कई बार पूछताछ की तो उसने सच्चाई बतानी शुरु कर दिया। किशोरी ने बताया कि वह अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है और अपने माता पिता के पास ही रहना चाहती है। श्रीमाधोपुर से उसकी बहन और कजन उसे लेने आए थे। पुलिस ने उससे लिखवाने के बाद बहन और कजन के साथ घर भेज दिया।