पंडित ने दिया कपड़ा, टेलर ने बनाए मास्क
राजसमंद के खमनोर कस्बे की सेमा ग्राम पंचायत सरपंच संदीप श्रीमाली के आग्रह पर कोरोना से जंग के लिए लोग आगे आए है। लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को मास्क वितरित करने के लिए पंडित सत्यनारायण ओझा ने कपड़ा दिया। इससे किशन टेलर, निर्मला टेलर, मीना श्रीमाली, भगवती लोहार, प्रीति श्रीमाली, राजेश कुमारी, जमना लोहार, भावना भाट ने डेढ़ हजार मास्क बनाए। झालों की मदार में वार्ड पंच बंशीलाल खटी ने दो हजार मास्क बंटवाए। मोलेला में कपड़ा पंचायत ने उपलब्ध करवाया तो शांतिलाल टेलर, मदन टेलर, सुरेश माली, कुंतेश्वर टेलर, विनोद टेलर ने दिन.रात बैठकर निशुल्क सेवा दी और एक हजार सात सौ मास्क बनाए। यह लोग जरूरत पड़ने पर और बनाने के लिए तैयार हैं। फेतहपुर सरपंच जगन्नाथ डागलिया ने चार सौ मास्क बांटे।
सरपंच की अपील पर 50 क्विंटल गेहूं एकत्र, गरीबों में बांटा
राजसंमंद के मोलेला कस्बे में सरपंच सीमा जैन की अपील पर सोमवार को जरूरतमंदो के लिए राशन एकत्र किया गया। सरपंच के पहल पर एेसे लोग जिनके पास अतिरिक्त अनाज था उन लोगों ने अपने घरों से जरूरतमंद लोगों के लिए गेंहू दिया जिसे जरूरतमंदों को दिया गया। कस्बे में करीब ५० क्विंटल गेंहू एकत्र हुआ साथ ही दानदाताओं ने एक लाख ६० हजार रुपए भी दिए जिन्हें राशन और दवा पर खर्च किया जा रहा है। झालों की मदार में जैन समाज की ओर से साढ़े छह सौ परिवारों में प्रत्येक को 10 किलो आटा, डेढ़ किलो चावल,,ए एक किलो दाल, एक किलो शक्कर,ए एक लीटर खाने का तेल, डेढ़ सौ ग्राम चायपत्ती, नहाने और कपड़े धोने के साबुन देने का बीड़ा उठाया। वार्ड पंचों ने घर.घर जाकर गरीब परिवारों को सामग्री बांटी। सलोदा में सौ परिवारों को भामाशाहों ने राशन दिया। सेमा में डेढ़ हजार साबुन और 428 राशन किट दिए। फतेहपुर में भी राशन बांटा गया।