scriptनिजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन १३ सितंबर को | Parents' agitation against private schools on September 13 | Patrika News
जयपुर

निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन १३ सितंबर को

विधानसभा का घेराव करेंगे अभिभावक

जयपुरAug 30, 2021 / 07:56 pm

Rakhi Hajela

निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन १३ सितंबर को

निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन १३ सितंबर को


जयपुर

प्रदेश के प्रमुख अभिभावक संगठनों ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ 13 सितंबर को विधानसभा घेराव की घोषणा की है। राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय व आल राजस्थान पैरेंट फोरम अध्यक्ष सुनील यादव ईशान शर्मा आदि ने सोमवार को जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल पार्क, सामुदायिक पार्क,साकेत हॉस्पिटल आदि जयपुर शहर के विभिन्न उद्यानों में जन जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में आंदोलन से जुड़कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने की अपील की। संघ ने अपने मांग पत्र के द्वारा सरकार से मांग की है कि ऑनलाइन कक्षाओं की फीस कुल फीस का 15 प्रतिशत किया जाए एवं निजी स्कूलों की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाया जाए।
स्कूल संचालक अनिल शर्मा के बयान पर विरोध
इसी बीच स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा एक न्यूज़ चैनल की डिबेट में बच्चों के संबंध में दिया गया बयान विवाद के घेरे में आ गया है। अनिल शर्मा ने इस डिबेट में बच्चों की मौत से संबंधित अत्यधिक विवादास्पद बयान दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिभावक संगठनों ने एक स्वर में अनिल शर्मा द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की

Home / Jaipur / निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आंदोलन १३ सितंबर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो