29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतं जलम् अभियान: परशुराम द्वारा बावड़ी से हुई शुरूआत, महापौर गुर्जर बोलीं- ‘पत्रिका के इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत’

ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान ने तालकटोरा, कालवाड़ रोड स्थित बांडी नदी समेत जयपुर के कई प्राचीन जल स्त्रोतों को पुर्नजीवित किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

May 15, 2022

अमृतं जलम् अभियान: परशुराम द्वारा बावड़ी से हुई शुरूआत, महापौर गुर्जर बोलीं- 'पत्रिका के इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत'

अमृतं जलम् अभियान: परशुराम द्वारा बावड़ी से हुई शुरूआत, महापौर गुर्जर बोलीं- 'पत्रिका के इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत'

जयपुर. पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान का आगाज रविवार को मानसागर झील के सामने स्थित परशुराम द्वारा की बावड़ी से हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बावड़ी के चारों ओर सफाई कर अभियान की शुरूआत की। सभी ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए जल संरक्षण में भागीदार बनने का संकल्प लिया।

'जल स्रोतों का संरक्षण बहुत जरूरी'
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं हैरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जल और प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण के लिए चलाए गए पत्रिका के इस अभियान से सभी को जुड़ने की जरूरत है। जल स्रोतों को जीवित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चौथा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए जल स्रोतों का संरक्षण बहुत जरूरी है।

'पत्रिका ने जो बीड़ा उठाया है वो बेमिसाल'
पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान का जल्द असर देखने को मिलेगा और आगामी दिनों में बावड़ियों समेत अन्य जल स्त्रोत स्वच्छ और पुर्नजीवित होंगे। स्थानीय पार्षद भूपेंद्र मीणा ने कहा कि जल संरक्षण के लिए पत्रिका ने जो बीड़ा उठाया है वो बेमिसाल है।

'कई प्राचीन जल स्त्रोतों को किया पुर्नजीवित'

ताल कटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान ने तालकटोरा, कालवाड़ रोड स्थित बांडी नदी समेत जयपुर के कई प्राचीन जल स्त्रोतों को पुर्नजीवित किया है। जय भारत जन चेतना मंच के अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले संगठनों को इस अभियान ने मंच और बल दिया है। इस दौरान पत्रिका मानव मित्र, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकताओं समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और श्रमदान किया।

ये भी बने अभियान का हिस्साा

कार्यक्रम में जमवारामगढ़ स्थित लांगडियावास सरपंच विमला देवी मीणा, लम्बी लाट युवा विकास समिति, जलमहल के अध्यक्ष राशिद नूर, पूज्य सिंधी पंचायत श्रीचंद्र नगर गुर्जर घाटी के अध्यक्ष कमलेश गुरनानी, समाजसेवी कादर खान, भरत गुर्जर, महेन्द्र तंवर, जयसिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह गौड़, रामेश्वर दयाल बारी, सुरेंद्र कुमार, इस्हाक रंगरेज, ललित पारिक, मदनसिंह नाथावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह, खेमराज सिंह, विनोद सिंह नेगी और महेन्द्र तंवर सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग