29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​हरयाळो राजस्थान: पौधे रोपकर दिया हरियाली का संदेश, महावीर इंटरनेशनल की ओर से हुआ आयोजन

पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान की इस सीजन में फिर से शुरूआत हुई। जवाहर नगर स्थित एस.जे. पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से हुए इस आयोजन में स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। सभी ने इनके संरक्षण की शपथ ली और हरियाली का संदेश दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jul 01, 2023

​हरियाळो राजस्थान: पौधे रोपकर दिया हरियाली का संदेश, महावीर इंटरनेशनल की ओर से हुआ आयोजन

​हरियाळो राजस्थान: पौधे रोपकर दिया हरियाली का संदेश, महावीर इंटरनेशनल की ओर से हुआ आयोजन

जयपुर। पेड़ लगाओ, धरती बचाओ... जहां है हरियाली, वहां है खुशहाली... कुछ ऐसे ही नारों के साथ शनिवार को पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान की इस सीजन में फिर से शुरूआत हुई। जवाहर नगर स्थित एस.जे. पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से हुए इस आयोजन में स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। सभी ने इनके संरक्षण की शपथ ली और हरियाली का संदेश दिया।

एसोसिएशन के सचिव अनिल वैद्य ने बताया कि एसोसिएशन का 48वां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। ऐसे में पत्रिका के इस अभियान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश को हरा भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अध्यक्ष सुभाष गोलेछा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पत्रिका हमेशा अग्रणी रहा है। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल नीरज बेनीवाल, अशोक रांका, यश बाफना, एनके सेठी और अनिता वैद्य समेत एसोसिएशन के विभिन्न पधाधिकारी उपस्थित रहे।

आप भी जुड़ सकते हैं अभियान से


विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाएं, एनजीओ और समाजसेवी पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर शहर को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। अभियान से किसी भी रूप में जुड़ने के लिए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा से 9929110777 नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से अपनी जानकारी दे सकते हैं।
....

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग