
पत्रिका की जनादेश यात्रा का हुआ स्वागत: जनसभा में विद्यार्थी बोले- भ्रष्टाचार पर हो लगाम, देश में ही मिले सस्ती और अच्छी शिक्षा
जयपुर. प्रदेशभर का दौरा कर लौटी पत्रिका की जनादेश यात्रा सांगानेर स्थित देव बी.एड. कॉलेज में पहुंची। यहां कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों समेत स्टाफ ने यात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद जनसभा का अयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों समेत अन्य ने अपने मुद्दे और समस्याएं बताते हुए भावी सरकार से अपनी अपेक्षाएं रखीं।
जनसभा में उठाए मुद्दे
जनसभा में विद्यार्थियों ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है। यदि घूस नहीं दो तो अधिकारी-कर्मचारी बेवजह के चक्कर कटवाकर आमजन को परेशान करते हैं, आने वाली सरकार इस समस्या का निदान करे। विद्यार्थियों ने कहा कि हमें देश में ही सस्ती और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। इस दौरान सभी ने पेयजल, सड़क चिकित्सा और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को उठाया। जनसभा में डॉ. शीला यादव, राजुल चौधरी, निशी शर्मा, रिंकू शर्मा, अनमोल, अभिषेक समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे। टॉक शो का संचालन पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
पत्रिका कर रहा है आमजन को जगाने का काम
कॉलेज के चैयरमेन डॉ. दामोदर प्रसाद गुर्जर ने पत्रिका की इस पहल की सराहना की। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पत्रिका का जागो जनमत अभियान वास्तव में आमजन को जगाने और उनके मुद्दे उठाने का काम कर रहा है।
Updated on:
27 Nov 2023 03:09 pm
Published on:
27 Nov 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
