
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पेड़ों पर परिंडे लगाकर लिया पक्षी मित्र बनने का संकल्प
जयपुर. राजस्थान पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत मंगलवार को जनता कॉलोनी स्थित महावीर इंटरनेशनल एसोसिएशन कार्यालय में परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी वीर अनिल वैद्य और रिटायर्ड प्रिंसीपल अनीता वैद्य ने बताया कि परिंडे लगाने की शुरूआत एसोसिएशन अध्यक्ष वीर सुभाष गोलेछा के हाथों हुई। गोलेछा ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षी प्यास के कारण यहां-वहां भटकते रहते हैं। ऐसे में इस अभियान के तहत परिंडे लगाना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
इस दौरान अनीता वैद्य ने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य को सबसे प्रभावशाली बनाया है, ऐसे में हमें अपना जीवन जीव दया और मानव दया में लगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रिका का ये अभियान लोगों को पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है और पक्षियों का सहारा बन गया है। वीर अनिल वैद्य ने कहा कि ये अभियान जमीनी स्तर पर मूक पक्षियों को इस गर्मी में भूख-प्यास से बचाने में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में खोले के हनुमान मंदिर, जनता कॉलोनी, सुबोध कॉलेज समेत अन्य स्थानों पर परिंडे लगाए जाएंगे।
इकोसिस्टम को बनाए रखने में पक्षियों का महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि इकोसिस्टम को बनाए रखने में पक्षियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में पक्षियों के संरक्षण के लिए चलाया गया ये अभियान बहुत आश्वयक है। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीर एनके सेठी समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सभी ने पक्षी मित्र बनने का संकल्प लिया।
Published on:
26 Apr 2022 06:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
