scriptrajasthan pcc . minister खाचरियावास ने की जन सुनवाई, शिकायतों का अंबार | pcc mantri jansunwai | Patrika News
जयपुर

rajasthan pcc . minister खाचरियावास ने की जन सुनवाई, शिकायतों का अंबार

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जन सुनवाई की।

जयपुरOct 15, 2019 / 12:56 pm

rahul

jan_sunwai_pratap_singh_.jpg
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ( Rajasthan Pcc )में आज परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जन सुनवाई ( jansunwai ) की। खाचरियावास करीब सवा 11 बजे पीसीसी मुख्यालय पहुंच गए थे। खाचरियावास के आने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में जयपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता और अन्य नागरिक भी पहुंच गए थे। सभी अपनी अपनी समस्या और शिकायतें लेकर आया था। कई कार्यकर्ताओं ने तबादलों को लेकर शिकायत की तो कुछ ने विकास कार्य को लेकर मंत्री को अपनी समस्या बताई। खाचरियावास के साथ जनसुनवाई में सहयोग करने के लिए पीसीसी के पदाधिकारी भी लगाए गए है। इनमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रतन सिंह, महासचिव महेन्द्र चौधरी,सचिव रतन देवासी और चयनिका उनियाल शामिल है। पीसीसी में हर सोमवार से शुक्रवार तक मंत्रियों की जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित जन सुनवाई में अब तक जलदाय और बिजली मंत्री बीडी कल्ला, कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश जन सुनवाई कर चुके है। जन सुनवाई के दौरान आने वाले अलग अलग विभागों की शिकायतों को उनके निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों में भेजा जाता है कुछ समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को फोन पर ही निर्देश दिए जाते है। पीसीसी में आ रही शिकायतोें को एक रजिस्टर में नोट करके रखा जा रहा है। साथ ही यह शिकायतें किसे भेजी गई, उसका भी विवरण रखा जाता है ताकि ये पता रहे कि कितनी शिकायतें आई और कितनों को निपटाया गया। प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित जन सुनवाई की रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भी भेजी जाएगी। रिपोर्ट में ये रखा जाएगा कि जन सुनवाई किस तरीके से चल रही है। कौन कौन मंत्री जनसुनवाई कर चुका है और उसका फायदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को कितना मिल रहा है।पार्टी इस चुनाव को लेकर निकाय चुनाव में फायदा उठाना चाह रही है।

Home / Jaipur / rajasthan pcc . minister खाचरियावास ने की जन सुनवाई, शिकायतों का अंबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो