23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपके सामने आपकी चोरी गई बाइक पर सैर सपाटा कर रहे हों लोग, जानें कैसे हो पहचान

थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन चेक करने के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
bike.jpg

जयपुर. थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन चेक करने के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल जब्त की है। रायसर थाना अधिकारी राममिलन मीणा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देशानुसार बुधवार को पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान ताला जोड़ा के पास कांस्टेबल किशन व रामचंद्र ने एक मोटरसाइकिल को रुकवाने का प्रयास किया। जिस पर चालक मोटरसाइकिल नहीं रोककर चिलपली मोड़ की तरफ भगा ले गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल का पीछा कर घटना की सूचना थानाधिकारी को दी। इसके बाद थानाधिकारी ने तत्काल ताला से प्रतापगढ़ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी शुरू की। पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी सड़क किनारे मोटरसाइकिल छोड़कर खेतों में भाग गए।

पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को पकड़कर मोटरसाइकिल के नंबर चेक किए तो दूसरी मोटरसाइकिल के नंबर पाए गए। पुलिस द्वारा आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने पर चोरी की मोटरसाइकिल व पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने रोहिताश शर्मा (20) पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी बिहारीसर थाना थानागाजी जिला अलवर व जितेंद्र शर्मा (21) पुत्र मुकेश शर्मा निवासी भूड़ियावास थाना थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।