जयपुर

जयपुर में PG और हॉस्टल में रहने वाले हो जाएं सावधान! 40 फीसदी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं

राजधानी जयपुर में 600 पीजी और हॉस्टल संचालित हो रहे हैं, लेकिन लगभग 40 प्रतिशत पीजी और हॉस्टल्स में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।

less than 1 minute read
Mar 22, 2025
पत्रिका रक्षा कवच

राजधानी जयपुर में 600 पीजी और हॉस्टल संचालित हो रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि लगभग 40 प्रतिशत पीजी और हॉस्टल्स में सुरक्षा इंतजाम नहीं मिले। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने सुरक्षा इंतजाम नहीं मिलने वाले पीजी और हॉस्टल संचालकों को 10 दिन का समय दिया है। इस अवधि के बाद सुरक्षा इंतजाम नहीं मिलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद अगर सुरक्षा इंतजाम पूरे नहीं होते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रदीप ने इस संबंध में सभी डीसीपी को आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नरेट ने जयपुर शहर में चल रहे सभी पीजी और हॉस्टल्स में सुरक्षा इंतजामों की जांच के लिए 30 बिंदुओं पर विस्तृत जांच की थी।

बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ व दक्षिण डीसीपी को पीजी व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अभियान को लेकर बीते शुक्रवार को आदेश जारी किया था। सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पीजी व गर्ल्स-बॉयज हॉस्टल का सर्वे करें। कहीं पर भी लापरवाही मिलती है तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही आगामी दस दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भिजवाएं।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका लगातार पीजी-हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रहा है। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया।

Published on:
22 Mar 2025 09:30 am
Also Read
View All

अगली खबर