
विदेश से लौटकर अब मेरा बूथ मेरा गौरव के लिए जुटेंगे पायलट
विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपने बूथ को मजबूत करने का काम तेज कर दिया है। इसके लिए लगातार प्रदेश में कार्यक्रम किए जा रहे है। पार्टी सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम कर रही है। इसके जरिए टिकट के दावेदार भी लगातार इन कार्यक्रमों के जरिए अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है, इस वजह से कई जगह तो गुटबाजी भी दिखी तो कई जगह मारपीट की नौबत आ गई। पायलट भी अब विदेश यात्रा से लौटकर मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए चार जगह उनका दौरा रखा गया है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट 26 व 28 जून को प्रदेश के बून्दी, कोटा, दौसा एवं सवाईमाधोपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे। पायलट 26 जून को बून्दी जिले के हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में प्रात: 10.00 बजे पायलट स्टेडियम में आयोजित होने वाले मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे कोटा जिले के रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र के कृषि ऊपज मण्डी परिसर में आयोजित मेरा बूथ- मेरा गौरव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पायलट 28 जून को दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के राधारानी मैरिज गार्डन, सिकन्दरा रोड़, बांदीकुई में सवेरे 10 बजे आयोजित होने वाले मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद पायलट विधानसभा क्षेत्र दौसा के रॉयल पैराडाईज, गुप्तेश्वर रोड़, दौसा में आयोजित मेरा बूथ- मेरा गौरव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद पायलट दौसा से रवाना होकर सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बौंली स्थित फैंस क्लब में आयोजित मेरा बूथ- मेरा गौरव कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। पायलट के साथ 26 जून को बून्दी व कोटा में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सहप्रभारी तरूण कुमार तथा 28 जून को दौसा व सवाईमाधोपुर में आयोजित मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजस्थान सहप्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे।
Published on:
23 Jun 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
