
PM
जयपुर ।
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगो के लिए शनिवार को आयुष्मान योजना लॉन्च कर दी। इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को एक कार्ड देने जा रही है। इस कार्ड के इस्तेमाल से लोग अपना इलाज मुफ्त में करा सकेंगे।
मोदी ने इस योजना को अंबेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर से पूरे देश में लागू किया। बीजापुर से इस योजना को लागू करने का उद्देश्य ये था की ये पिछड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यह योजना इस साल के बजट में घोषित सबसे चर्चित स्वास्थ्य योजना में से एक है।
योजना को लागू करने के बाद मोदी ने कहा कि आज में बाबा साहेब की वजह से ही प्रधानमंत्री बना हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की इस दौड़ में पीछे छूट गए समुदायों में चेतना जागने का कारण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है। आज एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से ही आने वाला ये आपका भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है।
क्या है आयुष्मान योजना
इस योजना के तहत सबसे बड़ा फायदा देश के गरीबों को मिलने वाला है। योजना में शामिल सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। योजना में 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलने की घोषणा की गई हैं। आयुष्मान योजना में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के बीमा के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने से लेकर बाद का खर्च भी शामिल होगा। इस योजना में लगभग 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। इसमें देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज संभावित है साथ ही योजना में 12,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत शामिल हैं।
ऐसे होगा योजना के तहत इलाज़
अस्पताल में इलाज़ के दौरान मरीज को आयुष्मान योजना से हुए बीमा के दस्तावेज देने होंगे। इसके बाद अस्पताल इसकी जानकारी बीमा कंपनी को देगी, बीमा कंपनी सत्यापन के बाद अस्पताल को सूचित करेगी और इलाज़ शुरू हो जाएगा।
Updated on:
14 Apr 2018 04:40 pm
Published on:
14 Apr 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
