scriptपीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान को देंगे कई सौगात, चंडीगढ़ तक दौड़ेगी वंदेभारत | PM Modi will launch many railway projects in Rajasthan, Vande Bharat To run till Chandigarh | Patrika News
जयपुर

पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान को देंगे कई सौगात, चंडीगढ़ तक दौड़ेगी वंदेभारत

डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के कुछ स्टेशन व आरयूबी-आरओबी का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जोधपुर में कोचिंग डिपो-वर्कशॉप,जैसलमेर में कोच केयर कॉम्प्लेक्स कार्य का लोकार्पण करेंगे। जोधपुर स्टेशन पर प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे।
 
 

जयपुरMar 06, 2024 / 06:51 pm

जमील खान

PM Modi

पीएम मोदी 12 को राजस्थान को देंगे कई सौगात, चंडीगढ़ तक दौड़ेगी वंदेभारत

Vande Bharat Train To Run Till Chandigarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 12 मार्च को रेलवे की कई सौगात देंगे। इसमें रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य, दोहरीकरण, आरयूबी-आरओबी शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें चित्तौडग़ढ़़, मांडलगढ़, अनूपगढ़ और मंडावर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कुचामन से फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेेंगे।

डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के कुछ स्टेशन व आरयूबी-आरओबी का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जोधपुर में कोचिंग डिपो-वर्कशॉप,जैसलमेर में कोच केयर कॉम्प्लेक्स कार्य का लोकार्पण करेंगे। जोधपुर स्टेशन पर प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे।

इनके अलावा अजमेर से वाया जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट के बीच संचालित होने वाली वंदेभारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस ट्रेन के रूट का चंडीगढ़ तक विस्तार क र दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं वहां कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Hindi News/ Jaipur / पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान को देंगे कई सौगात, चंडीगढ़ तक दौड़ेगी वंदेभारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो