scriptप्रधानमंत्री ने केवल थाली बजवाई, मगर पेट की आग नहीं बुझा पाए-खाचरियावास | Prime Minister rang only the plate, but could not extinguish stomach | Patrika News
जयपुर

प्रधानमंत्री ने केवल थाली बजवाई, मगर पेट की आग नहीं बुझा पाए-खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री थाली बजवाई, दिए जलवाए, लेकिन गरीब के पेट की आग नहीं बुझा पाए। अप्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और जरूरतमंदों को उम्मीद थी कि उन्हें केंद्र सरकार से उन्हें सहायता मिलेगी, लेकिन केंद्र ने सीधे तौर पर उन्हें कुछ नहीं दिया।

जयपुरJun 01, 2020 / 07:14 pm

Umesh Sharma

प्रधानमंत्री ने केवल थाली बजवाई, मगर पेट की आग नहीं बुझा पाई-खाचरियावास

प्रधानमंत्री ने केवल थाली बजवाई, मगर पेट की आग नहीं बुझा पाई-खाचरियावास

जयपुर।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री थाली बजवाई, दिए जलवाए, लेकिन गरीब के पेट की आग नहीं बुझा पाए। अप्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और जरूरतमंदों को उम्मीद थी कि उन्हें केंद्र सरकार से उन्हें सहायता मिलेगी, लेकिन केंद्र ने सीधे तौर पर उन्हें कुछ नहीं दिया।
खाचरियावास ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को छह साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान पहली बार कोरोना संकट को देश ने झेला है। लेकिन इस संकट की घड़ी में केंद्र ने जनता को डायरेक्ट बेनीफिट नहीं दिया। संकट के समय में जब मजदूर सहमा और परेशान ही सड़कों पर पैदल निकल गया, तब उन्हें रोकनक रोकने के लिए केंद्र सरकार का कोई भी नुमाइंदा नजर नहीं आया। दिल्ली में बैठी सरकार सिर्फ राज्यों पर जिम्मेदारी थोपने में लगी रही। दिल्ली में कंट्रोल रूम तक नहीं बनाया गया।
उन्होंने कहा कि रेलमंत्री घर पर आराम करते रहे और इतना बड़ा विभाग पूरी तरह फेल साबित हुआ। ट्रेनें खड़ी रही और सड़कों पर पैदल चलता मजदूर दम तोड़ता गया। देश की जनता की प्रधानमंत्री की एक आवाज पर थाली बजाई, दीया जलाया, लेकिन मोदीजी सिवाय जुमलों के कुछ नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घोषणाएं और हल्ला ज्यादा करती है, मगर धरातल पर किसी को कुछ नहीं मिलता।

Home / Jaipur / प्रधानमंत्री ने केवल थाली बजवाई, मगर पेट की आग नहीं बुझा पाए-खाचरियावास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो