scriptGood News: रेलवे ने पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई | railways expanded Five pair festival special trains | Patrika News
जयपुर

Good News: रेलवे ने पांच जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई

रेलवे प्रशासन लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेन के संचालन में वृद्धि की है।

जयपुरJan 19, 2021 / 01:47 pm

santosh

train.jpg

अब 50 रुपए में मिलेगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जयपुर. रेलवे प्रशासन लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेन के संचालन में वृद्धि की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि बेंगलूरु-जोधपुर-बेंगलूरु द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल बेंगलूरु से 31 मार्च तक (18 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार को), जोधपुर से 3 अप्रेल तक (8 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार व गुरुवार को संचालित होगी।

सूरत में दर्दनाक हादसा: फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ा डंपर, राजस्थान के 15 लोगों की मौत

मैसूर-अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मैसूर से 30 मार्च तक (17 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को एवं अजमेर से 2 अप्रेल तक (17 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को, बैंगलूरु- अजमेर-बैंगलूरु साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल बैंगलूरु से 26 मार्च तक आठ ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को एवं अजमेर से 29 मार्च तक कुछ आठ ट्रिप प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

राजस्थान की आबकारी नीति में बड़े बदलाव की तैयारी, अब एक ही दुकान से बिकेगी देशी-अंग्रेजी शराब और बीयर!

इसी प्रकार बेंगलूरु-जोधपुर-बेंगलूरु साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल बेंगलूरुसे 28 मार्च तक (08 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को एवं जोधपुर से 31 मार्च तक (08 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को और यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर त्यौहार साप्ताहिक ट्रेन यशवन्तपुर से 25 मार्च तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) और जयपुर से 27 मार्च तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) संचालित होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो