scriptIMD की भविष्यवाणी, साल के आखिरी दिन इन 4 जिलों में होगी बारिश, राजस्थान में घने कोहरे का ALERT | Rain In 4 Districts On 31st December, IMD Issued Fog And Heavy Rain ALERT IMD Prediction Forecast | Patrika News
जयपुर

IMD की भविष्यवाणी, साल के आखिरी दिन इन 4 जिलों में होगी बारिश, राजस्थान में घने कोहरे का ALERT

Weather Update: जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह घना कोहरे के साथ सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं। बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दो डिग्री दर्ज किया गया। आसमान से लेकर सड़क पर राहें रुकी हुई हैं।

जयपुरDec 28, 2023 / 09:00 am

Akshita Deora

weather_news.jpg

Weather forecast जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह घना कोहरे के साथ सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं। बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दो डिग्री दर्ज किया गया। आसमान से लेकर सड़क पर राहें रुकी हुई हैं। घने कोहरे के चलते जहां हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई हैं, वहीं, खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्जन होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। यहां दिल्ली,अमृतसर, अहमदाबाद, उदयपुर, किशनगढ़, भोपाल समेत कई शहरों से विमान डायवर्ट होकर पहुंच रहे हैं। जिससे यहां से संचालित होने वाले विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिससे यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है।

दरअसल, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों स्टेण्ड बाय एयरपोर्ट बना हुआ है। क्योंकि आसपास के एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते विमान उतर नहीं पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। तीसरे दिन लगातार बुधवार को दिल्ली और अमृतसर से कुछ पांच विमान डायवर्ट होकर पहुंचे थे। जिसमें एक फ्लाइट लंदन से अमृतसर, दो फ्लाइट बेंगलूरु से दिल्ली और एक पुणे से दिल्ली फ्लाइट शामिल है। दोपहर बाद एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्हें वापस रवाना किया गया। इस बीच यात्रियों को काफी परेशानी से जूझना पडा़। मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे और दिल्ली जाने वाली ·रीब आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट देरी से रवाना हुई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan fog-rain alert : अभी घना कोहरा करेगा बेहाल, फिर बारिश का होगा डबल अटैक, IMD ने जारी किया अलर्ट




संचालन गड़बड़ा
इस बीच जयपुर से भी संचालित होने वाली फ्लाइट्स का भी संचालन गड़बड़ हुआ। मुंबई, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे और दिल्ली जाने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा फ्लाइट देरी से रवाना हुई। सुबह से अब तक चार घरेलू दो बेंगलुरु, दिल्ली एक अमृतसर में कोहरे का असर लंदन से अमृतसर से जयपुर पहुंची है। उसे जहां से क्लीयरेंस मिलेगा फिर से भेजा जाएगा। एटीसी का क्लीयरेंस मिलते है। बेहतर उन को उपकरण नहीं होते है, उनको डायवट किया जाता है।

31 दिसंबर को होगी बारिश
31 दिसम्बर से प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग सहित अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढेगी। प्रदेश में जनवरी 2024 के पहले ही दिन पारा गिरने से सर्दी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

आवक की कमी से सोयाबीन व धान के भावों में तेजी रही



इन जगहों पर यह रहा न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
जयपुर : 10.4
वनस्थली : 8.6
अलवर : 6
पिलानी : 7.5
सीकर : 9.2
कोटा : 9.4
चूरू : 7.7
गंगानगर : 9.2
धौलपुर : 8.1
अंता बारां : 8.8
संगरिया : 9.7
जालोर : 8.8
सिरोही : 8.9
फतेहपुर : 7.2
करौली : 7.2

https://youtu.be/trzwkwUS8Vo

Hindi News/ Jaipur / IMD की भविष्यवाणी, साल के आखिरी दिन इन 4 जिलों में होगी बारिश, राजस्थान में घने कोहरे का ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो