scriptअगले 48 घंटे में सक्रिय हो जाएगा मानसून, राजस्थान में फिर से होगी तेज बारिश | Rain Shower Again in Rajasthan May Be Next 48 Hours | Patrika News
जयपुर

अगले 48 घंटे में सक्रिय हो जाएगा मानसून, राजस्थान में फिर से होगी तेज बारिश

देश में मानसूनी ( Monsoon in Rajasthan ) बारिश का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वोत्तर इलाकों में मौसम तंत्र सक्रिय होने पर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई है।

जयपुरJul 13, 2019 / 05:25 pm

dinesh

rain in rajasthan
जयपुर। प्रदेश में मानसूनी ( Monsoon in Rajasthan ) बारिश का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में देश के पूर्वोत्तर इलाकों में मौसम तंत्र सक्रिय होने पर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद जताई है। ऐसे में राजस्थान में मानसून के बादल एक बार फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है जिससे प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। फिलहाल आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बादलों की आवाजाही तो प्रदेश के कई जिलों में हो रही है, लेकिन मेघ बिन बरसे ही प्रदेश से दूरी बना रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूर्वोत्तर राज्यों में कोहराम मचा रहा है, जबकि प्रदेश में अभी तक औसत बारिश ( Rain ) का आकंड़ा भी दर्ज नहीं हो सका है। प्रदेश में जल संसाधन विभाग के लगे रेनगेज सूखे पड़े हैं और लगातार तीन दिन से अधिकांश स्टेशनों पर बारिश शून्य दर्ज हो रही है।
प्रदेश के तापमान में रहा उतार-चढ़ाव ( Rajasthan Weather forecast )
आज दिन और रात के तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव रहने व दिन में धूप की तपिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में मौसम सूखा रहा। बीते पांच दिन से ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर थमे रहने के कारण गर्मी और उमस परेशान कर रही है। वहीं अगले 24 घंटे में भी बारिश होने की उम्मीद बहुत कम है। राजधानी जयपुर के बाशिंदे भी गर्मी और उमस से परेशान हैं। पश्चिमी हवा चलने पर दिन में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है तो सूर्यास्त के बाद उमस भी बेचैनी बढ़ा रही है। जयपुर में आज सुबह आसमान साफ रहा और सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है।
जैसलमेर में चार दिनों से अंधड़ का दौर ( Dust Storm in Rajasthan )

सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पिछले चार दिनों से अंधड़ का दौर चलने से तमाम ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों पर रेत का अम्बार लग गया है। हालत यह है कि जिले में वाहनों की रफ्तार थम-सी गई है। सडक़ पर रेत जमा होने के कारण ही पिछले गुरुवार को बरमसर फांटा के पास एक वाहन हादसाग्रस्त हो गया तथा काठोड़ी से खींया लौट रही बारातियों की बस भी पलट गई थी। आंधियों का प्रकोप जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाकों के साथ सभी उपखंड क्षेत्रों में एक समान है। इसमें गत दिनों से कोई कमी नहीं आने से ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग सभी सडक़ें यातायात के लिहाज से बाधित हो गई है। अंधड़ का ऐसा दौर गत कई सालों से नहीं चला है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही करने में यात्री बसों और सिविल वाहनों को खास तौर पर दिक्कतें पेश आ रही हैं।

नहीं हुई बारिश तो बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें
मानसून ( Monsoon 2019 ) की बेरुखी के चलते प्रदेश की सबसे बड़ी जलापूर्ति परियोजना पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। प्रदेश में मानसून सुस्त है और ऐसे में पानी की आवक नहीं होने व रोजाना तीन सेंटीमीटर बांध का जलस्तर घटने पर बीसलपुर बांध अब जयपुर व अजमेर समेत अन्य कस्बों की अगले एक महीने ही और प्यास बुझा पाएगा। सामान्यतया बीसलपुर बांध में पानी की आवक अगस्त में शुरू होती है। प्री मानसून ( Pre monsoon 2019 ) की बारिश का दौर भीलवाड़ा, चित्तौड़ और प्रतापगढ़ में इस बार अच्छा रहा। इसके चलते बांध में इस बार जुलाई में ही पानी की आवक शुरू होने की उम्मीद बंधी। हालांकि बांध के केचमेंट एरिया और आसपास के इलाकों में बीते सप्ताह हुई बारिश से बांध का जलस्तर आठ सेमी बढ़ा भी, लेकिन बीते एक सप्ताह से बारिश का दौर प्रदेश में थमा हुआ है। ऐसे में बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों को हो रही जलापूर्ति के चलते बांध का जलस्तर रोजाना तीन सेंटीमीटर तक घट रहा है।
45 फीसदी कटौती हो चुकी है पानी की ( Bisalpur dam )
बांध में पानी का स्टॉक कम होने पर विभागीय अधिकारी बीती मार्च से अब तक आपूर्ति में 45 फीसदी कटौती कर चुके हैं। ऐसे में पिछले एक माह में बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं होना विभाग व प्रदेशवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि रोजाना 3 सेमी पानी कम होने से आज बांध का गेज 305.24 आरएल मीटर शेष रह गया है। बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया, बांध में 2.5 टीएमसी पानी का भराव शेष है, जो कि बांध में कुल जलभराव का लगभग छह प्रतिशत है।

Home / Jaipur / अगले 48 घंटे में सक्रिय हो जाएगा मानसून, राजस्थान में फिर से होगी तेज बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो