जयपुर

सावन में झूमकर बरसे बदरा….. जयपुर में 3 घंटे से ज्यादा हुई बारिश

ansoon : शहर की प्रमुख सड़कों पर भरा पानी, वाहन फंसे, प्रदेश में अब तक औसत से 50 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, अगले 2-3 दिन जयपुर समेत 5 संभाग में तेज बारिश का अलर्ट, बीसलपुर डेम में 3 दिन में 7 सेमी बढ़ा जलस्तर

2 min read
Jul 10, 2023
Rainy Weather in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय होने पर कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश का दौर लगातार चल रहा है। सावन मास के पहले सोमवार को गुलाबीनगर में अलसुबह करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक बारिश हुईं शहर में जलजमाव होने पर मानों बाढ़ जैसे हालात बन गए। वहीं अगले दो तीन दिन जयपुर समेत 5 संभाग में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। दूसरे चरण में सक्रिय मानसून से हो रही बारिश के कारण फिर से नदी-बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। बीसलपुर डेम में भी बीते 3 दिन में 7 सेमी तक जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


अजमेर जिले में मूसलाधार बारिश

अजमेर शहर समेत जिले के कई इलाकों में देर रात तक तेज बारिश का दौर चला। शहर के दरगाह बाजारए मेडिकल कॉलेज चौराहा समेत जेएलएन अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया। आनासागर झील के गेट पानी की तेज आवक होने पर फिर से खोलने पड़े। रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव होने पर रेलयात्रियों को परेशानी हुई। मेयो लिंक रोड पर बारिश का पानी भरने से दुपहिया वाहन चालक परेशान हुए। पीसांगन उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में देर रात तेज बारिश से सड़कों पर पानी का दरिया बह निकला।

पिंकसिटी में छाई घनघोर घटाएं, झमाझम बारिश का दौर

जयपुर में अलसुबह से मेघ छाए और सावन के पहले सोमवार को मेघों ने शहर को जमकर भिगोया। देर तक रिमझिम बारिश से छोटी काशी में मौसम सुहावना हो गया। देर रात भी शहर के कई इलाकों में हुई बारिश ने शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई । सुबह करीब 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक शहर में तेज बारिश का दौर रहा।

बीसलपुर डेम में 7 सेमी बढ़ा जलस्तर

जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया समेत आस पास के इलाकों में तेज बारिश का दौर रहा। बीते 3 दिन में डेम के जलस्तर में 7 सेमी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह डेम का जलस्तर 313.32 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे में देवली 86 और मोतीसागर में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि अभी बीसलपुर डेम में बनास नदी से पानी की आवक शुरू नहीं हो सकी है। वहीं अब भी त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर बना हुआ है।

5 संभागों में 2-3 दिन तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन जयपुर समेत भरतपुरए उदयपुरए अजमेर और कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने और कुछ इलाकों में तेज बारिश के एक दो दौर होने का अलर्ट जारी किया है।

जानलेवा बनी बारिश

पाली के अखावास रोड पर नाले में देर शाम बहे बाइक सवार का शव आज सुबह गोताखोरों ने निकाला। आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा गांव में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं अजमेर जिले के मानखंड गांव में एक किशोर और मांगलियावास क्षेत्र में 8 साल के एक बालक की मौत हुई है।

Published on:
10 Jul 2023 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर