Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन से पहले फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है।
जयपुर/ भवनेश गुप्ता Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन से पहले फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। प्रदेश की 44 में से कुछ सीट ऐसी हैं जहां पार्टी कमजोर है, वहीं कुछ सीटों पर कांग्रेस से सीधे मुकाबले की उम्मीद है। यही वजह है कि पार्टी इन सभी सीट पर अपने ही सर्वें को क्रॉस चैक कर रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि सर्वे में जो मजबूत दावेदारों के नाम आए हैं, वे वाकई में टक्कर देने की स्थिति में हैं या नहीं।