जयपुरPublished: Oct 29, 2023 08:29:12 am
Nupur Sharma
Rajasthan Assembly Election: तकनीक के जमाने में भी मतदान के दिन आवश्यक कार्य से बाहर रहने वाले या अस्थाई रूप से गृह क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों के लिए मताधिकार चुनौती बना हुआ है।
शैलेन्द्र अग्रवाल
Rajasthan Assembly Election 2023 : तकनीक के जमाने में भी मतदान के दिन आवश्यक कार्य से बाहर रहने वाले या अस्थाई रूप से गृह क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों के लिए मताधिकार चुनौती बना हुआ है। मतदान प्रतिशत कम रहने का यह एक बड़ा कारण है, इसके बावजूद निर्वाचन आयोग ने रिमोट ईवीएम(आरवीएम) के विकल्प को 10 माह से ठंडे बस्ते में डाल रखा है।