scriptRajasthan Assembly Elections 2023: Election Commission Could Not Provide Option Of Prototype EVM | राजस्थान चुनाव: ठंडे बस्ते में रिमोट ईवीएम, कब खत्म होगा वोट के लिए घर वापसी का झंझट | Patrika News

राजस्थान चुनाव: ठंडे बस्ते में रिमोट ईवीएम, कब खत्म होगा वोट के लिए घर वापसी का झंझट

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2023 08:29:12 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election: तकनीक के जमाने में भी मतदान के दिन आवश्यक कार्य से बाहर रहने वाले या अस्थाई रूप से गृह क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों के लिए मताधिकार चुनौती बना हुआ है।

evm_machine.jpg

शैलेन्द्र अग्रवाल
Rajasthan Assembly Election 2023 : तकनीक के जमाने में भी मतदान के दिन आवश्यक कार्य से बाहर रहने वाले या अस्थाई रूप से गृह क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों के लिए मताधिकार चुनौती बना हुआ है। मतदान प्रतिशत कम रहने का यह एक बड़ा कारण है, इसके बावजूद निर्वाचन आयोग ने रिमोट ईवीएम(आरवीएम) के विकल्प को 10 माह से ठंडे बस्ते में डाल रखा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.