5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान में 11 लाख किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने हर महीने किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इससे 11 लाख किसानों को फ्री बिजली मिल सकेगी। किसानों को सिंचाई करने में काफी मदद मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Free electric.jpg

Free electric

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने हर महीने किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इससे 11 लाख किसानों को फ्री बिजली मिल सकेगी। किसानों को सिंचाई करने में काफी मदद मिलेगी। कृषि कार्यों के लिए ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा बिजली जरूरत होती है। इससे किसानों को काफी लाभ होने जा रहा है। अशोक गहलोत ने किसानों को लेकर तमाम घोषणा की हैं। इसमें उनके घर से लेकर लोन तक प्रबंध किया गया है। इतना ही नहीं उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।

घरेलू बिजली 100 यूनिट तक फ्री
सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 1 करोड 19 लाख में एक करोड 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। इसके साथ ही 15 लाख उपभोक्ताओं को स्लेब अनुसार 300 से 750 रुपए की रियायत मिल सकेगी। इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।

दिल्ली और पंजाब में है यह व्यवस्था
1. दिल्ली : 200 यूनिट तक का बिल शून्य आ रहा है। यदि बिजली यूनिट 201 से लेकर 400 यूनिट तक है तो बिजली खपत के आधार पर बनने वाले बिल में 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रहे।
2. पंजाब : राज्‍य में घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। हालांकि, राजनेताओं को इसका लाभ नहीं दिया गया है।