
राजस्थान में गो अभयारण्य स्थापित करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। मध्यप्रदेश और ओडिशा के गो अभयारण्यों का अध्ययन किया जा रहा है और इसके लिए संबंधित डेटा मंगवाया गया है। डेटा प्राप्त होने के बाद गो अभयारण्य की स्थापना को लेकर तैयारी तेज की जाएगी।
सरकार की इस योजना का उद्देश्य शहरों में खुले में घूमने वाले गोवंश और गायों के लिए आश्रय प्रदान करना है। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने हाल ही अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद गोपालन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
गो अभयारण्य के निर्माण से न केवल गायों को आश्रय मिलेगा, बल्कि गाय के गोबर और गोमूत्र के प्रसंस्करण और उनसे उत्पाद निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि, इससे न केवल गोवंश की देखभाल में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक लाभ के अवसर भी पैदा होंगे।
Published on:
22 Dec 2024 10:45 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
