7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : भाजपा सीईसी की बैठक में 40 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में राजस्थान की बची हुई सभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में राजस्थान की बची हुई सभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों की माने तो चुनाव समिति ने 40 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसकी घोषणा पार्टी आज देर रात या गुरुवार को कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Sachin Pilot-Sara Divorce: अंतिम बार इस दिन देखा गया था सचिन पायलट और सारा को एक साथ, कब हुआ तलाक?

भाजपा मुख्यालय में राजस्थान उम्मीदवारों को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया सहित केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल अन्य नेता भी मौजूद रहें। बैठक में राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर कमेटी में शामिल अन्य नेता भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : जयपुर की आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का हाथ तो कभी भाजपा का साथ

पार्टी मुख्यालय में राजस्थान को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के समापन के बाद राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के सभी नेता राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर पहुंचे, जहां बची हुई अन्य सीटों पर फिर से विचार-मंथन किया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जिनमें पार्टी कुल मिलाकर अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। पार्टी को अभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है।

-आईएएनएस