6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election: उम्मीदवारों के चयन पर कांग्रेस में माथापच्ची, इन सीटों पर दिखेंगे नए चेहरे!

Rajasthan Assembly Election: जयपुर शहर की कई सीटें ऐसी हैं जहां पर प्रत्याशी चयन भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। भाजपा की बड़ी सूची और कांग्रेस पांच सूची जारी कर चुकी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Nov 02, 2023

election

Rajasthan Assembly Election: जयपुर शहर की कई सीटें ऐसी हैं जहां पर प्रत्याशी चयन भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। भाजपा की बड़ी सूची और कांग्रेस पांच सूची जारी कर चुकी है, लेकिन इन सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला नहीं हो पाया। इन सीटों पर भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं होने से समर्थकों में बैचेनी बढ़ी हुई है।

जयपुर शहर की किशनपोल, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, सांगानेर, आदर्श नगर और बगरू में भले ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी हो लेकिन हवामहल, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा और आमेर में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में आम सहमति नहीं बन पा रही है। प्रत्याशी चयन के लिए इन सीटों पर खूब माथापच्ची भी हुई लेकिन उसके बावजूद भी इन सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सीएम गहलोत के विश्वस्त मंत्री
हवामहल और झोटवाड़ा दो ऐसी सीटें हैं जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विश्वस्त माने जाने वाले दो नेता यहां से विधायक हैं। हवामहल से विधायक महेश जोशी और झोटवाड़ा से विधायक लालचंद कटारिया दोनों ही गहलोत कैबिनेट के सदस्य हैं, लेकिन पांचवी सूची में भी इन दोनों मंत्रियों के नाम नहीं आए। जिसके बाद इनके समर्थकों में बैचेनी बढ़ी हुई है। इसके अलावा विद्याधर नगर और आमेर में भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सीईसी की बैठक में 40 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट

हवामहल और झोटवाड़ा में नए चेहरे
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हवामहल और झोटवाड़ा में पार्टी नए चेहरों पर भी विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर एक संगठन के नेता का नाम आगे बढ़ाया गया है। इसके अलावा झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी जाट चेहरे के तौर पर राहुल गांधी के नजदीकी माने जाने वाले एक युवा नेता का नाम आगे बढ़ाया गया है। हालांकि चर्चा ये भी है कि लालचंद कटारिया स्वयं भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, हालांकि उनके समर्थकों की ओर से लगातार चुनाव लड़ने की मनुहार की जा रही है।

यह भी पढ़ें : जयपुर की आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का हाथ तो कभी भाजपा का साथ