scriptRajasthan Lok Sabha Exit polls 2019: एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें, यहां जानें | Rajasthan lok sabha chunav exit polls 2019 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Lok Sabha Exit polls 2019: एग्जिट पोल में किसको कितनी सीटें, यहां जानें

Rajasthan Lok Sabha Exit polls 2019 में बीजेपी को को सबसे ज्यादा सीटें तो मिलती दिख रही है।

जयपुरMay 19, 2019 / 08:42 pm

Kamlesh Sharma

raje and gehlot
जयपुर। देशभर में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के लिए मतदान रविवार को संपन्न हो गए है। इसी के साथ एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए है। Rajasthan Lok Sabha Exit polls 2019 में बीजेपी को को सबसे ज्यादा सीटें तो मिलती दिख रही है। लेकिन 2014 के मुकाबले वह नुकसान में रहेगी। हालांकि 23 मई को मतगणना के बाद फाइनल नतीजे आएंगे।
Lok Sabha Elections Exit Poll 2019- राजस्थान में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

Times Now-VMR ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 25 में से 20 सीटें दी हैं। अगर असल नतीजे यही रहे तो बीजेपी को 2014 के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो रहा है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5 सीटें दी गई हैं।
एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में राजस्थान के रण में बीजेपी को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस 6 सीटें मिलने की संभावना है। 2014 में बीजेपी को मोदी लहर में सभी 25 सीटें मिलीं थी।
आजतक/एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती है।

एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 16, कांग्रेस-3 और अन्य को 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 21 पर भाजपा और 4 पर कांग्रेस की जीत की संभावना है। यूं कहें तो पिछली बार के मुकाबले इस बार भाजपा की राजस्थान में 4 सीटें कम हो रही है।
बता दें कि प्रदेश में 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए। पहला चरण 29 अप्रेल को 13 सीटों के लिए मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 12 सीटों के लिए 6 मई को वोटिंग हुई थी। हालांकि, इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा था। सूबे में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो