scriptRajasthan News : पहले चरण में नहीं चला ध्रुवीकरण का कार्ड, पिछले विधानसभा चुनाव में मिले थे बम्पर वोट | Rajasthan News: Polarization card did not work in the first phase, bumper votes were received in the last assembly elections | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : पहले चरण में नहीं चला ध्रुवीकरण का कार्ड, पिछले विधानसभा चुनाव में मिले थे बम्पर वोट

Rj Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक रणनीतिकार मतदान प्रतिशत घटने की एक वजह वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होना भी मान रहे हैं। भाजपा ने राम मंदिर, यूसीसी, तीन तलाक, सीएए जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए, लेकिन इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर देखने को नहीं मिला।

जयपुरApr 23, 2024 / 10:38 am

Supriya Rani

lok sabha

जयपुर. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों का ध्रुवीकरण कार्ड नहीं चला। राजनीतिक रणनीतिकार मतदान प्रतिशत घटने की एक वजह वोटों का ध्रुवीकरण नहीं होना भी मान रहे हैं। भाजपा ने राम मंदिर, यूसीसी, तीन तलाक, सीएए जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए, लेकिन इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर देखने को नहीं मिला। वहीं, कांग्रेस ने भी ध्रुवीकरण रोकने के लिए पहली बार किसी भी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया। पहले चरण की बारह सीटों में जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर लोकसभा क्षेत्र में कई विधानसभा सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य हैं। यहां अल्पसंख्यक वोटर की जीत-हार में मुख्य भूमिका निभाता है, लेकिन वोट प्रतिशत 2019 के मुकाबले 9 प्रतिशत तक गिरा है जबकि, विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर बम्पर वोटिंग हुई थी।

इस तरह चला था ध्रुवीकरण

विधानसभा चुनाव में कई अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर भाजपा ध्रुवीकरण के प्रयास में सफल रही थी। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतकर आए। इनमें कामां, हवामहल, तिजारा, पुष्कर, पोकरण, नगर, सवाईमाधोपुर, लाडपुरा, मसूदा, सूरसागर सहित अन्य सीट शामिल है।

10 हजार से ज्यादा बूथ

प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा बूथ हैं और इनमें से करीब 10 हजार बूथ पर अल्पसंख्यक बाहुल्य है। इन बूथ का जिम्मा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को दिया गया है। इन बूथ पर किस तरह की चुनावी गतिविधि करानी है, मोर्चा इसकी प्लानिंग कर रहा है।

पहला चरण : अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत की तुलनात्मक स्थिति


(आंकड़े प्रतिशत में)

विधानसभा—वर्ष 2019— 2024- अंतर


आदर्श नगर- 66.97- 63.58- 3.39
हवामहल- 70.70- 69.15- 1.55
सिविल लाइन्स- 66.86- 63.54- 3.32
किशनपोल- 69.12 – 68.87- 0.25
चूरू – 65.88 – 64.82- 1.06
रामगढ़- 66.23- 62.79- 3.44
सीकर- 68.21- 63.39- 4.82
डीडवाना- 60.65 – 55.93- 4.72
नागौर- 62.34 – 60.95- 1.39
मकराना- 64.95 – 59.89- 5.06
झुंझुनूं- 64.14 -57.69- 6.45
फतेहपुर- 61.03- 52.73 – 8.30
नगर- 59.84- 58.91- 0.93
तिजारा- 68.86- 61.96- 6.90
लक्ष्मणगढ़- 65.02- 58.37- 6.65
खाजूवाला- 61.48- 58.20- 3.28
नागौर- 62.34 – 60.95- 1.39
लाडनूं- 59.65- 53.53- 6.12
किशनगढ़बास- 69.44- 64.49 – 4.95
अलवर ग्रामीण- 66.48- 58.96 – 7.52

Home / Jaipur / Rajasthan News : पहले चरण में नहीं चला ध्रुवीकरण का कार्ड, पिछले विधानसभा चुनाव में मिले थे बम्पर वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो