
पत्रिका का पक्षी मित्र अभियान काफी सराहनीय, सभी अपने आसपास परिंडों की व्यवस्था करें- बीएल सोनी
जयपुर. गर्मी के दिनों में पक्षियों की भूख-प्यास को मिटाने के लिए पत्रिका की ओर से चलाया गया पक्षी मित्र अभियान काफी सराहनीय है। मेरी सभी से अपील है कि अपने घर व आसपास पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था जरूर करें। ताकि किसी भी बेजुबान पक्षी की मौत भूख-प्यास से न हो। ये कहना है एसीबी डीजी बीएल सोनी का। जिन्होंने गुरूवार को एसीबी मुख्यालय में पत्रिका और मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउण्डेशन की ओर से चलाए जा रहे परिंडा अभियान का पोस्टर विमोचन किया।
पक्षियों के लिए गर्मियों में खड़ा हो जाता है बड़ा संकट
फाउंडेशन के डॉ विनीत शर्मा ने बताया कि पत्रिका के पक्षी मित्र से उन्हें प्रे रणा मिली है। शर्मा ने कहा कि मनुष्य तो किसी भी तरह अपनी भूख-प्यास मिटा लेता है। लेकिन बेजुबान पक्षियों के लिए गर्मियों में बड़ा संकट खड़ा हो जाता है। अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर करीब 10 हजार परिंडे लगाए और बांटे जाएंगे। फाउंडेशन की रश्मि शर्मा ने इस अभियान में बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शुरूआत से ही बच्चों को पशु-पक्षियों और प्रर्यावरण के बारे में बताया जाएगा तो वह एक जिम्मेदार और अच्छे शहरी बन सकेंगे। विमोचन कार्यक्रम में शिवपाल सिंह, बुद्धिराम मान समेत अन्य उपस्थित रहे।
पत्रिका गेट से होगी शुरूअता
इस अभियान की शुरूआत 3 अप्रेल को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) अजयपाल लांबा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा के हाथों जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर प्रात साढ़े 6 बजे होगी। इस दौरान 500 से अधिक परिंडों का वितरण भी किया जाएगा।
Published on:
31 Mar 2022 07:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
