जयपुरPublished: Mar 03, 2023 09:46:15 am
santosh Trivedi
पांच मार्च, रविवार को गुलाबी नगर के लोग अल्बर्ट हॉल के सामने रोमांचक पलों के गवाह बनेंगे। अवसर होगा राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य गुलाल आतिशबाजी का। अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक होने वाले कार्यक्रम का आगाज चंग की थाप और फिर कवि सम्मेलन से होगा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। पांच मार्च, रविवार को गुलाबी नगर के लोग अल्बर्ट हॉल के सामने रोमांचक पलों के गवाह बनेंगे। अवसर होगा राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य गुलाल आतिशबाजी का। अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक होने वाले कार्यक्रम का आगाज चंग की थाप और फिर कवि सम्मेलन से होगा। इसके बाद गुलाल आतिशबाजी की छटा बिखरेगी, जिसकी शुरुआत 21 तोपों की कलरफुल गर्जना के साथ होगी।