scriptकांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पढ़ ले यह नियमावली, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा | rajasthan police constable Recruitment exam update hindi news | Patrika News
जयपुर

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पढ़ ले यह नियमावली, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJul 13, 2018 / 07:00 pm

Kamlesh Sharma

exam
जयपुर। रिकॉर्ड परीक्षार्थियों के साथ शनिवार से शुरु हो रही दो दिवसीय कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर से 15 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस की ओर से शुक्रवार को अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।
पुलिस उपायुक्त गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 14 व 15 जुलाई को होने वाली कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। अगर कोई परीक्षार्थी इन निर्देशों की अवहेलना करेगा तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले पुलिस ने इस गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना सहित चार दबोचे

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

– प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट साथ लाए।
– पासपोर्ट साइज फोटो प्रवेश पत्र पर निर्धारित स्थान पर चस्पा कर साथ लावे।
– मूल पहचान पत्र जो प्रवेश पत्र पर निर्देशित है, में से एक साथ लावे।
– नीले व काले रंग के दो ट्रांसपेरेंट बाॅल पेन
– परीक्षा प्रराम्भ होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय पर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह का खुलासा, 11 लोगों को किया गिरफ्तार

यह नही करेः-
– शब्दिक सामग्री, कागज के टुकडे, ज्यामितीय डिब्बा (ज्योमेट्री बॉक्स), प्लास्टिक की तैली, कैलकुलेटर, स्केल, पेड लेखन, पेनड्राइव, रबर, लाॅक टेबल आदि साथ में नहीं लाए।
– कोई भी संचार उपकरण जैसे- मोबाइल, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर साथ नहीं आए।

– सभी गहने जैसे- अंगुठी, झुमका, नाक की बाली,चैन, हार, इत्यादि साथ एवं पहन के नहीं आए।

– अन्य सामग्री जैसे- पर्स, चश्मा, हैड बैग टोपी आदि भी पहन के एवं साथ नहीं लावे।
– कोई भी खाद्यय पदार्थ खुला या बन्द, पानी की बोतल, धातु सामग्री साथ नहीं लावे।

परीक्षा हेतु ड्रेस कोड
– हल्के कपडे जैसे पतलून व सलवार, जिसमे बटन इत्यादि नहीं हो।
– चप्पल व सेंडल (जूते पहन के नहीं आवे)।

Home / Jaipur / कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पढ़ ले यह नियमावली, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो