जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने प्रागपुरा थानाधिकारी शिव शंकर के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और अब इन आदेशों के बाद एक केस मे लापरवाही बरतने के मामले में शिव शंकर को निलंबित कर दिया गया है। पूरा घटनाक्रम साल 2020 का बताया जा रहा है। दरअसल पिछले साल थाने में दर्ज हुए एक केस में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए थे और उसको जान से मारने की कोशिश की गई थी।
मारपीट के दौरान अवैध हथियारों का भी प्रयोग किया गया था। इस केस में जांच के दौरान थानाधिकारी ने लापरवाही बरती थी और बाद में पीडि़त पक्ष ने इसकी शिकायत उपरी स्तर पर अधिकारियों को की थी।