जयपुर

सोलर रूफटॉप में Rajasthan तीसरे पायदान पर

Solar Rooftop Plant जयपुर सोलर रूफटॉप के मामले में राजस्थान अब देश में तीसरे पायदान पर आ गया है। प्रदेश में अब तक 516 सोलर रूफटॉप संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश में पिछले तीन सालों में 20 लाख 63 हजार नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसमें 2 लाख 48 हजार नए कृषि कनेक्शन शामिल है। इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो 60 हजार 672 new agriculture connections जारी किए जा चुके हैं।

2 min read
Jan 11, 2022
सोलर रूफटॉप में Rajasthan तीसरे पायदान पर

Solar Rooftop Plant जयपुर सोलर रूफटॉप के मामले में राजस्थान अब देश में तीसरे पायदान पर आ गया है। प्रदेश में अब तक 516 सोलर रूफटॉप संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश में पिछले तीन सालों में 20 लाख 63 हजार नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं। इसमें 2 लाख 48 हजार नए कृषि कनेक्शन शामिल है। इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो 60 हजार 672 कृषि कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों में 2 लाख 48 हजार नए कृषि कनेक्शनों सहित 20 लाख 63 हजार नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए हैं। राज्य में विद्युत क्षेत्र में विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण तक सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। वे मंगलवार को वर्चुअल बैठक में ऊर्जा विभाग से जुड़ी सभी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीन साल में प्रदेश में 2 लाख 48 हजार कृषि कनेक्शन, 12 लाख 55 हजार ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन, शहरी क्षेत्र में 3 लाख 51 हजार घरेलू कनेक्शन और 3 हजार 319 बीपीएल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 516 सोलर रुफटाप संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं। ऐसे में प्रदेश सोलर रुफटॉप में तीसरे नंबर है।

सीएमडी डिस्कॉम्स भास्कर ए सावंत ने बताया कि विभाग की ओर से प्राप्त प्रकरणों और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। नियमित समीक्षा और प्रभावी कार्यवाही का ही परिणाम है कि राज्य में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार यहां तक कि कोल समस्या के बावजूद निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने में सफलता प्राप्त की गई है। सीएमडी विद्युत उत्पादन निगम आरके शर्मा ने बताया कि राज्य में विद्युत उत्पादन क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है, कोल संकट के बावजूद कोयले की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी है। संयुक्त सचिव एनर्जी आलोक रंजन, जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा व तीनों डिस्काम्स के वरिष्ठ अधिकारी आदि वर्चुअल जुड़े।

Published on:
11 Jan 2022 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर