scriptRajasthan University में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप | Rajasthan University Jaipur Hockey Match All India Hockey | Patrika News
जयपुर

Rajasthan University में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप

राजस्थान यूनिवर्सिटी में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप शुरू। 34 टीमों के बीच 15 नवंबर तक मैच खेले जाएंगे।

जयपुरNov 11, 2019 / 09:52 pm

surendra kumar samariya

Rajasthan University में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप

Rajasthan University में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप

राजस्थान यूनिवर्सिटी ( rajasthan university ) के खेल मैदान पर तीन साल के बाद बड़े इवेंट से रौनक लौटी है। सोमवार से वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ( inter university tournament ) हॉकी महिला चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई। इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यों की 34 टीमों के बीच मैच शुरू हुए। सुबह 7 बजे से मैच शुरू हुए। इसके बाद कुलपति ( Vice Chancellor ) आर.के. कोठारी, यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के अध्यक्ष अमीन कागजी और विधायक व सिंडीकेट सदस्य मुरारी लाल मीणा ने उद्घाटन किया। मौके महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित भी किया। कुलपति व मुख्य अतिथियों ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा।
मेजबान की शानदार शुरुआत
पहले दिन मेजबान राजस्थान यूनिवर्सिटी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने हेमेंद्रचार्य नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन को 10-0 से हराकर मैच जीता। इसके अलावा अन्य मैचों में जोधपुर की जयनारायण यूनिवर्सिटी ने औरगांबाद की डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, एस.जी.बी. अमरावती यूनिवर्सिटी ने स्वर्णिम गुजरात स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी को, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर ने पी.डी.यू. शेखावटी को, जी.टी. अहमदाबाद ने बृज यूनिवर्सिटी भरतपुर को, महाराजा कृष्ण कुमार यूनिवर्सिटी भावनगर ने साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी सूरत को पराजित किया। अन्य मुकाबलों में आर.टी.एम. नागपुर, जीवाजी यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी, महाराजा श्याजी राव बडौदा यूनिवर्सिटी ने जीत दर्ज की।
वहीं, भुपल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर और गोण्डवाना यूनिवर्सिटी गाडचिरोली को वॉक-ऑवर मिला। उल्लेखनीय है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी को तीन साल बाद किसी भी खेल में मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। आयोजक खिलाडिय़ों की सुविधा और व्यवस्थाओं में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
15 नवंबर तक चैम्पियनशिप
चैम्पियनशिप के मुकाबले 15 नवंबर तक चलेंगे। यहां से टॉप चार टीमें तमिलनाडू में होने वाली ऑल इंडिया चैम्पियनशिप में खेलेगी। खेल बोर्ड सचिव राजेश कुमार ने बताया कि मैदान में खिलाडिय़ों का टीम वर्क देखने को मिल रहा है। आयोजक टीम भी खिलाडिय़ों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है।

Home / Jaipur / Rajasthan University में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो