– आज सवेरे राजधानी जयपुर में तेज धूप खिली
– गुलाबी नगर में आज सवेरे तापमान रहा 14 डिग्री सेल्सियस
जयपुर। बसंत ऋतु के बाद अब गुलाबी नगर जयपुर में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम में गर्माहट बढ़ी है। गर्माहट बढ़ने से लोगों ने कड़ाके की सर्दी से राहत की सांस ली है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम साफ नजर आया व सवेरे से ही तेज धूप खिली है। इससे मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम का मिजाज शुष्क है और बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही मौसम में गर्माहट बढ़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे तीखी धूप खिलने से लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली। आज सवेरे जयपुर में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों को छोड़ कर मौसम अब साफ ही रहने की संभावना है। आज सवेरे श्रीगंगानगर जिले में कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा दिखाई दिया।
दिन में हल्की गर्मी का अहसास
प्रदेश में आ रहे मौसम में बदलाव से अब दिन में लोगों को हल्की गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं सुबह-शाम और रात में सर्दी का अहसास हो रहा है। दिन और रात के पारे में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो चुका है। हालांकि कुछ जिलों में अभी भी ठंडक है जबकि अधिकतर जिलों में मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है। अभी सीकर, करौली, दौसा और चूरू में सर्दी का अहसास हो रहा है। इन चार जिलों सहित कुल 12 जिले ऐसे हैं जहां का न्यूनतम तापमान फिलहाल सामान्य से कम है।
उत्तरी दिशा से आ रही सर्द हवाएं थमीं
अब उत्तरी दिशाओं से आने वाली सर्द हवाएं थम गई है। ऐसे में ठंडक का अहसास नहीं हो रहा है। दिन में तेज धूप खिलने की वजह से गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। माउंट आबू, फलौदी, डबोक, कोटा और भीलवाड़ा ऐसे जिले हैं। जहां दिन का तापमान सामान्य से मामूली कम रहा। इन जिलों का तापमान सामान्य से 0.3 से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम रेकॉर्ड किया गया। शेष सभी जिलों का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। ऐसे में गर्मी का अहसास होना स्वाभाविक है।
मौसम विभाग का अलर्ट, अब बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। वर्तमान में अधिकाश भागों में तापमान सामान्य है तथा शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री के आसपास है। वहीं आगामी 48 घंटो में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा राज्य में आगामी दिनों में शीतलहर की संभावना नहीं है।