
patrika photo
राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश की गतिविधियां जारी हैं। मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और झालावाड़ शामिल हैं। वहीं बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में आज बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज पूरे दिन बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि दो जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। तीन से चार जुलाई के बीच वे जिले भी बारिश से तरबतर होंगे, जहां अब तक मौसम शुष्क बना हुआ था। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में अगले तीन-चार दिन में बारिश होने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दो से छह जुलाई के बीच एक बार फिर मानसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है और इसका असर खासकर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा देखने को मिलेगा।
राजधानी जयपुर में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। शहर में सुबह हल्की फुहारें पड़ीं और मौसम खुशनुमा हो गया। अलवर जिले में आज अलसुबह तीन बजे से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सवाई माधोपुर में भी सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, जबकि दौसा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई जगह लोगों को उमस से राहत मिली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
इस बार मानसून सीजन में अब तक औसत से कहीं अधिक बरसात दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 29 जून तक राजस्थान में औसत बारिश 50.7 मिमी होती है, लेकिन इस बार अब तक 119.4 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी करीब 136 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। बीकानेर का अधिकतम तापमान 38.3, जैसलमेर का 38, बाड़मेर का 37.1, कोटा का 34.7, सीकर का 34, अलवर का 32.6, जोधपुर का 32.8 और चित्तौड़गढ़ का 32.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में बीकानेर 28.4, श्रीगंगानगर 26.8, अलवर 26, जोधपुर 25.9 और सीकर 21.5 डिग्री रहा।
Published on:
01 Jul 2025 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
