scriptRajasthan Weather : राजस्थान में दो दिन अंधड़-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट | Rajasthan Weather: Thunderstorm and rain in Rajasthan for two days, Meteorological Department issued alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में दो दिन अंधड़-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन अंधड़-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरApr 17, 2024 / 08:47 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में दो दिन अंधड़-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में मेघर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलेगी।
वहीं, 19 अप्रेल शुक्रवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं बिजली गिरने और तेज हवाओं साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इधर, प्रदेश में गर्मी के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार कई शहरों का तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया। सबसे अधिक दिन का तापमान डूंगरपुर में 41.3 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा कोटा में 39.3, करौली में 38.9, जालोर में 38.3, अंता में 38.8, धौलपुर में 38.7, फलौदी में 38.8, बाड़मेर में 38.9 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 37.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में दो दिन अंधड़-बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो