31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में 10 अप्रेल से फिर बदलेगा मौसम, मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश!

Weather Update : पूरे प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते कुछ घंटों से मौसम सुहावना बना रहा।इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ही कुछ जगहों पर राहत की बूंदों बरसने के साथ ही ओलावृष्टि से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Apr 07, 2024

weather.jpg

Weather Alert

Weather Update : पूरे प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते कुछ घंटों से मौसम सुहावना बना रहा।इस बीच तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ही कुछ जगहों पर राहत की बूंदों बरसने के साथ ही ओलावृष्टि से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में रविवार से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 7 से 9 अप्रेल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है।

वहीं, 10-11 अप्रेल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। इसके बाद 13 से 15 अप्रेल के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से व इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : बीसलपुर बांध में पानी की स्थिति सामने आने पर मुख्य सचिव सुधांश पंत सक्रिय, विभाग में मचा हड़कंप

इधर, प्रदेश में शनिवार को फलौदी में सबसे अधिक दिन का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जालौर में 38.1, बाड़मेर में 38.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में तूफानी बारिश के बाद अब पश्चिमी हवाओं का रूख रहेगा हावी, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट