29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में 23 मई तक IMD ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट, इन 23 जिलों में आज रात का पारा होगा 35 डिग्री पार

Rajasthan Weather Update : मौसम केंद्र जयपुर ने आज से चार दिन यानी 23 मई तक भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। आज 23 जिलों में तेज गर्मी की चेतावनी है। 21 मई को 5 जिलों जबकि 22 और 23 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update IMD issues severe heat alert till May 23 The night temperature will cross 35 degrees Heat Wave Alert

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में भीषण गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। रविवार को जयपुर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सरहदी जिले बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के तापमान से भी ज्यादा था। जयपुर में पिछले 8 साल में मई में यह सर्वाधिक तापमान रहा। हालांकि शाम को आंधी चलने के साथ कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। कल 18 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ।

मौसम केंद्र जयपुर ने आज से चार दिन यानी 23 मई तक भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। आज 23 जिलों में तेज गर्मी की चेतावनी है। 21 मई को 5 जिलों जबकि 22 और 23 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। दिन में गर्मी के साथ पहली बार रात में भी सामान्य से बहुत ज्यादा गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है।

जयपुर में पारा 45.9 डिग्री पर पहुंचा

मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इसके बाद अब 19 मई 2024 को 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इस बीच साल 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 में मई का तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ, लेकिन 45.9 डिग्री तक नहीं पहुंचा था।

जयपुर में कल सुबह से आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। दिन में हीटवेव (लू) भी चली। शाम करीब 5 बजे धूलभरी आंधी चली। शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश-आंधी से जयपुर में रात में गर्मी कम रही।

18 शहरों का तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहा

राजस्थान में कल गर्मी कितनी तेज थी, इसका अंदाजा शहरों के दिन के तापमान से लगा सकते हैं। कल सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारां में 46.7, जालोर व धौलपुर में 46.5, कोटा व फतेहपुर (सीकर) में 46.2 और करौली व पिलानी में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर व फलोदी में 45.8, जोधपुर, चूरू व अलवर में 45.6, जैसलमेर में 45.5, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 45.3, निवाई (टोंक) में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने जताई गर्म रात की आशंका

मौसम केंद्र जयपुर ने इस बार गर्म दिन के साथ गर्म रात (वार्म नाइट) का रेड अलर्ट जारी किया है। यानी आशंका जताई है कि राजस्थान के पश्चिमी जिलों में रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है। इस दौरान कई शहरों का रात का तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रह सकता है।

यह भी पढ़ें :

राजस्थान में पाली रहा सबसे गर्म, आज पारा 48 डिग्री पार होने के आसार, इन 18 जिलों में IMD ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Story Loader