scriptRajendra Rathore: खुद ‘संक्रमित’ होने के बाद अब लोगों की जान बचाने के लिए अनूठी पहल, जानें क्या है ‘ख़ास’? | Rajendra Rathore launched Rajasthan Plasma Sewa App | Patrika News
जयपुर

Rajendra Rathore: खुद ‘संक्रमित’ होने के बाद अब लोगों की जान बचाने के लिए अनूठी पहल, जानें क्या है ‘ख़ास’?

‘कोरोना से जंग, जीतेंगे हम’, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की अनूठी पहल, ज़रुरतमंदों तक प्लाज्मा पहुंचाने के लिए जारी किया ऐप, प्लाज्मा दानकर्ता और ग्रहणकरता के लिए बनाया ऐप, कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा उपलब्ध करवाने की कवायद
 

जयपुरSep 29, 2020 / 11:03 am

Nakul Devarshi

Rajendra Rathore launched Rajasthan Plazma Sewa App
जयपुर।

वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकारी स्तर पर तो प्रयास हो ही रहे हैं, वहीं समाज का आम से लेकर ख़ास वर्ग भी सामाजिक सरोकारों से जुड़कर इस ‘जन-आन्दोलन’ में शामिल हो रहा है। इसी कड़ी में अब विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक अनूठी पहल की है।
राठौड़ के ऑफिस की ओर से कोरोनाग्रस्त मरीजों की जान बचाने के काम आने वाले प्लाज्मा को इकट्ठा करने और उसे ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए बाकायदा एक ऐप को जारी किया गया है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से उन लोगों को साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है जो स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने के इच्छुक हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो