scriptराजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज , बोले -मैं तो वो ही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल | Rajendra Rathore taunted Ashok Gehlot and Sachin Pilot | Patrika News
जयपुर

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज , बोले -मैं तो वो ही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस हाई कमान के साथ हुई अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि मैं तो वो ही खिलौना लूंगा..

जयपुरMay 30, 2023 / 02:40 pm

Manoj Kumar

Ashok Gehlot and Sachin Pilot

कांग्रेस हाई कमान के साथ हुई बैठक के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस हाई कमान के साथ हुई अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बैठक के बाद ट्वीट कर कहा कि मैं तो वो ही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल, की तर्ज पर किस्सा कुर्सी के खेल का खिलौना किसको मिलेगा, यह दूर की कड़ी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: सचिन की चुप्पी से सुलह के दावों पर उठे सवाल

राठौड़ ने कहा कि नौंवी बार फिर उसी भाव भंगिमा में दोनों नेता दिख रहे हैं। वो ही आलाकमान, वो ही किरदार और हर बार की तरह इस बार भी नतीजा शून्य ही आएगा क्योंकि कांग्रेस के इन दोनों नेताओं में जारी मनभेद का कोई इलाज आलाकमान के पास भी नहीं है। राठौड़ ने कहा कि हर बार को भांति इस बार भी दोनों नेताओं के खिलखिलाते चेहरों के पीछे का असली रंग चुनाव के नजदीक आते साफ दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Congress: अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मिलाया हाथ, 150 से अधिक सीटें जितने का लक्ष्य

https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1663243470373527552?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के साथ मैराथन चर्चा की। राजस्थान में चल रही नेतृत्व की लड़ाई के बीच कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट ने आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई है और पार्टी आलाकमान द्वारा हल किए जाने वाले सभी मुद्दों को छोड़ दिया है।

Home / Jaipur / राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर कसा तंज , बोले -मैं तो वो ही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो